-गृह मंत्री ने की एसडीएमए और एसडीईआर एफ की समीक्षा
प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक जिले में बाढ़ एवं अन्य आपदाओं से निपटने के लिए जिला स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की डायरेक्टरी बनाएं। गुप्ता मंगलवार को प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए गठित स्टेट डिजास्टर मेनेजमेन्ट अथारिटी और स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
गृह मंत्री ने कहा कि जिन स्थान में बार-बार बाढ़ आती है, वहां के लोगों को तैराकी सिखाने के साथ ही बचाव के अन्य उपायों के बारे में भी जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि तैराकी को पुलिस आरक्षक और होमगार्ड की ट्रेनिंग में शामिल किया जाय।
अपर मु य सचिव गृह आईएनएस दाणी ने बताया कि संभावित आपदा राहतों से निपटने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपये के विभिन्न उपयोगी उपकरण खरीदने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि एसडीईआरएफ में लगभग 900 जवान को रखा जाएगा। पुलिस महानिदेशक नन्दन दुबे, महानिदेशक होमगार्ड आरके शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन डा. विजय कुमार ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें