सोमवार से हबीबगंज रेलवे फाटक 48 घंटों के लिए बंद रहेगा। पश्चिम मध्य रेलवे के प्रशासनिक विभाग ने शुक्रवार को इस बारे में एक पत्र जारी किया।
साथ ही प्रदेश सरकार के यातायात विभाग को इस दौरान प्रभावित होने वाले यातायात को सुचारु करने कहा है। हबीबगंज स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट नम्बर 248 ए को अत्यावश्यक अनुरक्षण कार्य (मरम्मत) के लिए 15 जुलाई की सुबह 8 से 17 जुलाई सुबह 8 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस अवधि के दौरान यातायात विभाग वैकल्पिक मार्ग पर आवागमन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। रेल प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक(यातायात) भोपाल को यातायात के सुचारू रखने यह पत्र लिखा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें