शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

6 पीडब्ल्यू अधिकारियों के तबादले , भोपाल

लोक निर्माण विभाग 5 कार्यपालन यंत्रियों सहित 1 सहायक यंत्री की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। आदेश अनुसार संजय कुमार डहरिया पन्ना से संभागीय परियोजना यंत्री छिन्दवाड़ा, राजीव श्रीवास्तव छिन्दवाड़ा से कार्यपालन यंत्री, कार्यालय मुख्य अभियंता जबलपुर, आरएम सिंह अनूपपुर से शहडोल, एनपी सिंह शहडोल से संभागीय परियोजना यंत्री भोपाल, श्रवणकुमार जैन कार्यापालन यंत्री भोपाल से कार्यालय प्रमुख अभियंता भोपाल तथा बीएम अहिरवार सहायक यंत्री भोपाल से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पन्ना पदस्थ किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें