-दानापानी के पास से लगी भूमि पर तानी थी झुग्गियां
भोपाल।
दानापानी रेस्टोरेंट से लगी सरकारी जमीन पर रातोंरात तानीं गर्इं 60 झुग्गियों को गुरुवार को हटाया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन और नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमलने संयुक्त रूप से की।
तहसीलदार टीटी नगर संजय श्रीवास्तव ने बताया, उक्त सरकारी जमीन पर 60 झुग्गियां कतिपय लोगों ने तान ली थीं। इस बारे में कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी। इसके बाद इसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। झुग्गियों को पूरी तरह से तोड़ने के बाद सामान जब्त कर लिया है। इसमें नगर निगम के अतिक्रमण निरीक्षक राजीव सक्सेना अमले के साथ मौजूद थे। कार्रवाई दोपहर करीब 2 बजे से कारर्वाई शुरु हुई। शुरुआत में कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन अमले ने की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। शाम करीब 5 बजे तक चली कार्रवाई में सारी झुग्गियों को तोड़कर बांस, बल्ली, चादरें और तिरपाल आदि जब्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें