प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल संभाग में भारी बारिश संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग ने बताया, बीते 24 घंटों के दौरान रीवा, शहड़ोल, जबलपुर एवं सागर संभागों में मानसून सक्रिय रहा है। प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभागों छोड़कर अनेक स्थानों पर बारिश हुई। ग्वालियर तथा चंबल संभागों के कुछ ही स्थानों पर रिमझिम हुई। प्रदेश में सबसे अधिक 17 से.मी. वर्षा तेन्दुखेड़ा में दर्ज की गई। साथ ही कुछ अन्य स्थानों जैसे देवरी एवं सैलाना में 15-15, ओरछा में 6, सीधी, अलीराजपुर, चंदेरी, ठीकरी, सुसनेर में 5-5 से.मी. वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में रीवा, सागर, एवं शहड़ोल संभागों के जिलो में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। वहीं शेष जिलों में बारिश की बोझारें तेज रहेंगी, लेकिन पानी का बहाव हलका रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें