मंत्रालय में विदाई दी गई
भोपाल।
मंत्रालय में पदस्थ छह अधिकारी, कमर्चारी जो गत 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे, उन्हेंं आज एक समारोह में विदाई दी गई । प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग श्री के. सुरेश ने सेवानिवृत्त अधिकारियों, कमर्चारियों को स्वत्वों के भुगतान सहित उपहार दिए । उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों, कमर्चारियों ने महत्वपूर्ण और यादगार सेवाएं दी हैं। विदाई समारोह में कमर्चारी संघ अध्यक्ष श्री सुधीर नायक, उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री बी.आर. विश्वकर्मा और श्रीमती उषा परमार मौजूद थीं। आज जो अधिकारी, कमर्चारी सेवानिवृत्त हुए उनमें श्री पी.सी. राठौर उप सचिव, श्री रामकुमार चांदवानी अनुभाग अधिकारी, श्री आर.सी. सरवैया सहायक ग्रेड-1, श्री एल.एल. मांझी सहायक ग्रेड-1, श्री के.एन. राठौर वाहन चालक और श्री मोहनदास दफ्तरी शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें