मंगलवार, 2 जुलाई 2013

कलेक्टर ने एसबीआई के रथ को दिखाई हरी झंडी , भोपाल


कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक ने प्रदेश में पहले वित्तीय समावेशन रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एसबीआई ने वित्तीय समावेश यात्रा का शुरू की है। 
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव, एसबीआई के के उप महाप्रबंधक उमेश पाण्डेय, सहायक महाप्रबंधक पीएस बेडेकर, पुराना सचिवालय शाखा प्रबंधक हरीश झमतानी सहित संबंधित अधिकारी-कमर्चारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री वरवड़े ने इस दौरान कहा, एसबीआई का यह अभिनव प्रयास है, इसे जनसामान्य की सुविधाओं के लिए प्रारंभ किया है, जो   एक अनूठा प्रयास है। यह रथ से नये ग्राहकों का घर बैठे खाता खोलेगा। साथ ही नए एवं पुराने ग्राहकों के आधार कार्ड को उनके स्टेट बैंक के खाते से लिंक कर ग्राहकों को एलपीजी, सबसीडी, छात्रवृत्ति और पेंशन सीधे खाते में जमा करने की सुविधा प्रदान करेगा। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक  के उप महाप्रबंधक पाण्डेय ने जानकारी दी कि वित्तीय समावेशन रथ की मुख्य विशेषता इसकी सहज उपलब्धता है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें