मंगलवार, 2 जुलाई 2013

आज से कालेजों पर होगा प्रदर्शन

-धारा 144 लागू किए जाने का विरोध करेगी अभाविप 
भोपाल। 
महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में धारा-144 लागू किए जाने के विरोध में सोमवार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन करेगा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि परिषद द्वारा लगातार शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितताओं और कुलपतियों की भूमिका को लेकर खुलासे किए जा रहे हैं। 
इसी के चलते यह सब किया जा रहा है। परिषद के विजय आठवाल ने बताया, सोमवार को प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में प्रदर्शन किए जाएंगे। जिले में करीब 500 कालेज हैं, इन सभी पर यह लागू होगी। अनियमितताओं को लगातार उजागर किए जाने के कारण बौखलाय लोगों द्वारा यह सब किया गया। इस पर सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि मप्र के राज्यपाल ने शासन को पत्र लिख प्रदेश के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में धारा 144 लगाने के निर्देश दिए। यह तुगलकी फरमान छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा प्रहार है। श्री आठवाल ने कहा, अंग्रेजी शासन काल में भी ऐसा कभी नहीं हुआ। यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो 16 जुलाई से विश्वविद्यालय स्तर पर मोर्चा खोला जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें