
मंदिर से बिजली चोरी का विरोध करने पर पुजारी पर केस दर्ज
शाहजहांनाबाद पुलिस के खिलाफ डीजीपी से करेंगे शिकायत
संवाददाता, भोपाल
कोहेफिजा थाने के हिस्ट्रीशीटर सटोरिए की झूठी शिकायत पर आनन-फानन में शाहजहांनाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इस सटोरिए को मंदिर से जबरिया बिजली चोरी करके जलाने से मना किया गया था, जिसका बदला लेने के लिए झूठी शिकायत कर दी। इसका पता चलते ही झिरनो के मंदिर के आस पास रहने वाले बिफर गए हैं और पुलिस महानिदेशक से मिलकर सट्टा और अवैध धंधा करने वालों को पुलिस संरक्षण का ख्ुालासा करेंगे।
दरअसल, वार्ड-6 के तहत बेनजीर ग्राउंड के बाहर मुख्य द्वार के सामने देवी मंदिर बना है। इसी मंदिर के तारों से जबरिया तार जोड़ कर अजय उर्फ भूरा अपने कब्जे वाले मकान में बिजली जला रहा है। इसका विरोध करते हुए पुजारी मधु शर्मा और अन्य लोगोें ने मना किया तो दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। इसके बाद भूरा ने शाहजहांनाबाद थाने में 22 जून,2013 को घर में घुस कर मारपीट करने और धमकी देने की शिकायत कर दी, जिस पर बिना जांच किए ही पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा कायम कर लिया। इसके बाद से ही उपनिरीक्षक राजेश तिवारी झिरनो के मंदिर के आस पास मय पुलिस बल के चक्कर काट रहे हैं, ताकि बिजली चोरी का विरोध करने वाले पुजारी को गिरफ्तार किया जा सके।
डीआईजी वर्मा करवाएंगे जांच
झिरनो के मंदिर के आस-पास रहने वाले सैकड़ों लोगों ने इस संबंध में डीआईजी श्रीनिवास वर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मोहल्ले वालों का साफ कहना है कि भूरा उर्फ अजय ने बेनजीर के गेट के बगल में पीडब्ल्यूडी के खाली पडेÞ मकानों पर अवैध कब्जा कर लिया है। यहां पर अनैतिक कार्य करवाए जाते हैं। शाम होते ही जुआंरियों और सटोरिओं की आवाजाही शुरु हो जाती है। इससे मोहल्ले की महिलाओं और बच्चियों का निकलना दूभर हो गया है। मोहल्ले वालों ने चेताया कि अगर सट्टा और अनैतिक गतिविधयों को नहीं रोका गया तो कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। इस पर डीआईजी वर्मा ने पूरे घटनाक्रम की जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
डीजीपी से मिलेंगे मोहल्लेवाले
झूठी शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ मोहल्लेवाले अब मंगलवार को पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे से मिलेंगे। खुलेआम सट्टा और अनैतिक कार्य की सूचना दिए जाने पर भी कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि विरोध करने वालों पर ही पुलिस उल्टे केस कायम कर रही है। पीडब्ल्यूडी के मकान पर बेजा कब्जा करके रातभर जुआं और गलत काम होते हैं, फिर भी पुलिस अनदेखा कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें