सदन में विधायक व बाहर संगठन रहेगा मैदान में
राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
सदन से सड़क तक भाजपा सरकार को घेरा जाएगा और जनता के अविश्वास का उनसे जवाब मांगा जाएगा। कांग्रेस विधायक सदन के अंदर सरकार को घेरे, संगठन सड़क पर भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार और व्याभिचार के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। यह बात सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कही। बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव भाजपा सरकार के ताबूत पर आखरी कील साबित होगी।
मानसून सत्र के पहले दिन हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार, व्याभिचार और कुशासन के बोझ तले दबी है। अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इस सरकार को आप सभी विधायक पूरी ताकत से बेनकाब करें और कांग्रेस संगठन आपकी इस बात को पूरे प्रदेश में ले जाकर सड़क के माध्यम से जनता को सरकार की असलियत बतायेंगे। श्री भूरिया ने राघवजी सीडी कांड को शमर्नाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा का यहीं असली चरित्र है। उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को मु यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में उनके कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उहें डकार भरी जायेगी इसके सभी कांग्रेस विधायक उपस्थित रहे।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव इस सरकार के ताबूत में आखरी कील साबित होगी। उन्होंने कहा कि नवंबर 2011 में कांग्रेस विधायकों ने जिस दमखम से अविश्वास प्रस्ताव लाया उसने इस सरकार को हिला दिया था। दूसरा अविश्वास प्रस्ताव सरकार उसे धराशायी कर देगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार अविश्वास से घबरा गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधायक तथ्यों, मुद्दों के साथ सटीक प्रहार सरकार पर करें और उसे बचकर निकलने का कोई मौका न दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें