मंगलवार, 9 जुलाई 2013

रैली के शक्ल में विधानसभा पहुंचे कांगे्रस विधायक

-एक विधायक ने सिर पर रखी थी मटकी
-इस मटकी के ऊपर लिखा था शिवराज की घोषणाओं का आचार 
प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
मानसून सत्र के पहले ही दिन से विपक्ष के कड़े तेवर नजर आये। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने ती ो तेवर दिखाए तथा पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे। विधानसभा की कायर्वाही शुरु होने से पहले लगभग 9 बजे बिड़ला मंदिर के पास सारे कांगे्रस विधायक एकत्रित हुए। बिड़ला मंदिर से विधानसभा परिसर तक कांगे्रस विधायकों ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च के दौरान कांग्रेस विधायक राज्य सरकार के ा्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसके बाद विधानसभा पहुंचकर अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी को राज्य सरकार के ा्रष्टाचार और अविश्वास प्रस्ताव के आरोप पत्र रूपी मटकी भेंट की। इस मटकी के ऊपर शिवराज सिंह सरकार की घोषणाओं को आचार लिखा हुआ था तथा कागज के टुकड़े भरे हुए थे।  
राघव की गिर तारी की रही चर्चा:
सोमवार को सत्र के पहले दिन सदन की कायर्वाही प्रारंभ होने के पहले विधानसभा परिसर में भोपाल रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से इस बात की चर्चा चलती रही कि क्या राघवजी के यहां आने पर गिर तारी की जायेगी। विधानसभा में भाजपा विधायकों, मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के बीच चर्चा के केन्द्र में राघवजी के यौन शोषण का मामला बना रहा।  
बयान से कतराते रहे मंत्री व विधायक:
पूर्व वित्त मंत्री राघवजी के मामले को लेकर उनकी गिर तारी कब तक होने और उन्हें पार्टी निष्कासित करने के निर्णय को लेकर मीडियाकर्मी सरकार के मंत्रियों और भाजपा के विधायकों से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास करते देखे गए लेकिन अधिकांश मंत्रियों और भाजपा विधायक इस मामले में कन्नी काटते देखे गए। 
कानून अपना काम करेगा:
राघवजी के मामले   में गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कानून के तहत कायर्वाही की जा ही है। इस मामले में राघवजी के पूर्व मंत्री होने के कारण उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं दी जायेगी और कानून अपना काम करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें