रविवार, 14 जुलाई 2013

वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन अब एमपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन ,भोपाल

पत्रकारों का संगठन वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन अब का नाम परिवर्तित हो गया है। यह अब एमपी वर्किंग वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन कर दिया गया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा व बड़वानी जिला अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने बताया कि सदस्यों के सुझाव व प्रदेश कार्यकारिणी की आम सभा की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद नाम परिवर्तिन की कार्यवाही की गई। यूनियन का मुख्यालय एफ-88/19, सेकंड स्टॉप, तुलसी नगर भोपाल ही रहेगा। यहीं यूनियन से जुड़े सदस्य आगामी कार्यक्रमों के लिए संपर्क कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें