बुधवार, 3 जुलाई 2013

रेलवे के आला अफसर के बेटे के विजिलेंस ने पकड़ा

रेलवे के डीसीएसटीई हेडक्वार्टर के बेटे शताब्दी में करा रहे मुफ्त में यात्रा
नगर संवाददाता.भोपाल

रेलवे के आला अफसर और उनके परिजन किस तरह फायदा उठाते है इसका उदाहरण बुधवार को शताब्दी एक्सप्रेस और भोपाल स्टेशन पर देखने मिला।। पश्चिम मध्य रेलवे के चीफ इलेक्ट्रीकल इंजीनियर अश्विन कपूर के बेटे और उसके दो दोस्तों को नार्दन रेलवे की विजिलेंस टीम बैरंग टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा। वहीं श्रीमती अश्विन कपूर अपने कुते के साथ भोपाल स्टेशन पहुंची। इस मामले में भोपाल के आला अधिकारी उन्हें स्टेशन पर कुत्ता लाने के लिए मना नहीं कर पाए।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के चीफ इलेक्ट्रीकल इंजीनियर अश्विन कपूर के बेटे अक्षय कपूर अपने दो दोस्तों के साथ शताब्दी एक्सप्रेस में एक्जीक्जिव कोच में यात्रा कर रहे थे। अक्षय के पास रेलवे का पास था लेकिन दोनों दोस्त के पास टिकट नहीं थी। शताब्दी एक्सप्रेस में नार्दन रेलवे की विजिलेंस टीम ने चैंकिंग की तो इस बात का खुलासा हुआ अक्षय के पास रेलवे का पास था लेकिन वो उस पास को रखने के लिए इनटाइटल नहीं था। यही नहीं अक्षय के दोनों दोस्त बेरंग यात्रा कर रहे थे। इसके बाद पहले तो अक्षय ने विजिलेंस टीम के ऊपर अपने पिता का रोब बताया बाद में अपने पिता को फोन किया। बाद में विजिलेंस अधिकारियों ने डिफरेंसट टिकट काटी गई। इस बात की पुष्टि शताब्दी के टीसी ने की है।  वहीं बेटे को रिसीव करने आई श्रीमती अश्विन कपूर ने इस बात को स्वीकार किया है कि ब'चों से जो गलती हुई थी उसे सुधार लिया गया है ब'चों का डिफरेंस टिकट काटा गया।

श्रीमती कपूर ने भी दिखाया रोब

भोपाल स्टेशन किसी भी यात्री को अपना कुत्ता ले जाने की इजाजत नहीं है। यहां पर केवल स्नीफर डॉग ही प्रवेश कर सकते है, लेकिन श्रीमती कपूर अपना प्रिय लेब्राडेार नस्ल का कुता लेकर वीआईपी लाउंज लेकर पहुंची थी। इससे शताब्दी एक्सेप्रेस में यात्रा करने वाले वीआईपी यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। इस बारे में भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इस बारे में भोपाल स्टेशन के कार्यभारित स्टेशन मास्टर प्रदीप सिंह का कहना है कि वो दो दिन के लिए कार्यभार संभाल रहे है वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें