शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

मौत भी नहीं रोक पायी स मान की भूख: धनोपिया,भोपाल

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा है कि प्रदेश के मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दो बातों के लिए खास तौर पर पहचाने जा रहे हैं। एक तो घोषणाबाजी, दूसरे स मान कराने की ललक। पूरे देश में उत्तराखंड त्रासदी के कारण सभी जगह शासकीय कार्यक्रम भी सादगी से आयोजित हो रहे हैं, लेकिन संभवत: देश में मप्र ही एकलौता राज्य है जहां मु यमंत्री मात्र दिखावा कर रहे हैं और खुद के द्वारा की जा रही घोषणाबाजी के कार्यक्रमों के उपलक्ष में खुद का स मान कराने से नहीं चूक रहे हैं। धनोपिया ने कहा है कि गत दिवस इंदौर जिले में अटल ज्योति अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में, जो कि शासकीय स्तर पर आयोजित था, बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत एवं आठ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के कारण शोक की लहर दौड़ गई थी तथा सारे क्षेत्र में गम का माहौल पैदा हो गया था, लेकिन इसके बावजूद भी मु यमंत्री की स मान कराने की भूख पर कोई फर्क नहीं पड़ा तथा उन्होंने इंदौर में अपने आप को आखिर 65 किलो चांदी से तुलवा ही लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें