कोचिंग डिपो में हड़ताल जारी, ठेकेदार ने भर्ती किए नए कमर्चारी
निज संवाददाता, ोपाल
हबीबगंज कोचिंग डिपो में चल रही हड़ताल के मद्देनजर डिपो में पहुंचे रेलवे के एक अधिकारी ने वेसेरेएयू के मंडल अध्यक्ष व वेस्ट सेंट्रल रेलवे काट्रेक्टर वकर्स यूनियन के महासचिव राजेश तिवारी के ड्यूटी में नहीं मिलने पर अब्सेंट कर दिया है। यह हड़ताल कांट्रेक्टर वकर्स यूनियन के बैनर तले संचालित हो रही थी।
हबीबगंज कोचिंग डिपो में ट्रेनों की सफाई का काम करने वाली विशा ाा कंपनी के कमर्चारी पीएफ व ईएसआई की रसीद नहीं मिलने, से टी जूते व रात में काम के लिए ात्ते की मांग को लेकर तीन दिन से हड़ताल पर हैं। इस वजह से ट्रेनों की सफाई रेलवे के स्थाई कमर्चारियों व कंपनी द्वारा ार्ती किए गए अन्य सफाई कमर्चारियों से की जा रही है। कंपनी ने दो दिन के ाीतर हड़ताली कमर्चारियों की जगह नए कमर्चारी ार्ती कर लिए हैं। नए कमर्चारियों को हड़ताली परेशान नहीं करे, इसलिए आरपीएफ तैनात की गई है।
हड़ताल के मद्देनजर सीनियर डीएमई अमितोज वल्लभ ने सफाई कमर्चारियों व रेलवे के अन्य स्टाफ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समझाइश दी कि स ाी के हितों का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन किसी ाी नेता के बहकावे में न आएं। बाद में उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर ाी दे ाा। इसमें कोचिंग डिपो में सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेश तिवारी के हस्ताक्षर नहीं होने पर उनकी अब्सेंट लगाई गई है। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि श्री तिवारी बीमार हैं, उनका रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है। काफी कोशिश के बाद ाी उनसे संपर्क नहीं हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें