मंगलवार, 9 जुलाई 2013

मैने सीडी नहीं देखी: मु यमंत्री

प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राघवजी मामले की सीडी उन्होंने नहीं देखी है। चौहान ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राघवजी के मामले में प्रदेश भाजपा संगठन ने सभी परिस्थितियों को देखने के बाद निष्कासित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राघवजी पर इस मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद कानून अपना काम करेगा। उन्होंने इस मामले के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपों के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने शासनकाल में ऐसी छेड़छाड़ की है इसलिए उन्हें ऐसा लगता है। उन्होंनें कहा कि कांग्रेस को शिवराज सिंह के नाम का 'फोबियाझ् हो गया है। मु यमंत्री ने कांग्रेस के विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के सवाल पर कहा कि अ ाी तक अविश्वास प्रस्ताव मिला नहीं है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें