प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
विधानसभा की कायर्वाही स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक सीबीआई द तर पहुंचे और मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की। शिकायत में प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर मु यमंत्री को जि मेदार बताया गया है। विधानसभा की कायर्वाही समाप्त होने के कुछ देर बाद कांग्रेस विधायक विधानसभा से सीधे सीबीआई कार्यालय पहुंच गए और शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत में मनरेगा के साथ स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। इसमें शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत देवपुत्र पत्रिका को केन्द्र की योजना की करोड़ों रूपये की राशि का किताब छापने के दिये गये ठेके के नाम पर ा्रष्टाचार करने की शिकायत भी की गई है।
10 करोड़ का ा्रष्टाचार:
नेता प्रतिपक्ष ने शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने देवपुत्र पत्रिका को किताब छापने के दिये गए ठेके के नाम पर 10 करोड़ से अधिक का ा्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस द्वारा लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई कारर्वाई नहीं की गई है। इसलिए इस मामले सहित अन्य योजनाओं के नाम पर किये गए ा्रष्टाचार की शिकायत सीबाआई में की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें