मंगलवार, 9 जुलाई 2013

वास्तविक व्यक्ति का तुरंत सर्वे,भोपाल

कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सोमवार को जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए वे 
बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने वाले आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए परीक्षण करें। प्रथम दृष्ट्या और वास्तव में गरीब, ऐसे गरीब जो विकलांगता हैं अथवा अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ितों हैं उनका सर्वे तुरंत करें। यह भी सुनिश्चित करें कि उनका बीपीएल का कार्ड जल्दी बने। कलेक्टर ने यह निर्देश टीएल बैठक में सभी एसडीएम को दिए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यापालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव, एडीएम बीएस जामोद, एडीशनल कमिश्नर नगर निगम प्रमोद शुक्ला, सभी एसडीएम व अन्य विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें