कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर निशांत वरवड़े से जिला सैनिक कल्याण के अधिकारी मिले। इस दौरान उन्होंने सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीसी गोयल ने बताया, इस बार सशस्त्र सेना झंडा दिवस के परिप्रेक्ष्य 18 लाख रुपए एकत्र करने का लक्ष्य रखा है। इस अवसर कलेक्टर ने कहा, इसके लिए उदारता से धनराशि दी जाए। उन्होंने कहा लक्ष्य से अधिक धनराशि एकत्र करना है। यहां बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव, एडीएम बीएस जामोद मौजूद थे।
इस दौरान वर्ष 2012 में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के लिए सर्वाधिक राशि का योगदान देने वाले छह योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इनमें श्रीमती निमर्ला शर्मा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 की प्राचार्य श्रीमती प्रीति सक्सेना को भी सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें