गुरुवार, 11 जुलाई 2013

हर विधायक को मिला टेबलेट ,भोपाल

विधानसभा के आखरी मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सभी विधायकों को टेबलेट दिए गए। आईटी मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने बताया, इस प्रकार का प्रयोग तमिलनाडू और उत्तरप्रदेश की विधानसभा में हो चुका है। 
विधायकों को एक-एक सेमसंग गेलेक्सी टेब-2 दिए गए हैं। टेब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश लोड किया गया है। जो टेब को ओपन करते ही दिखाई देता है। विजयवर्गीय ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया, इससे विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में शासन-प्रशासन सहित अन्य जानकारी तत्काल जानने में मदद मिलेगी। 

-कांग्रेस की गलत फहमी 
चर्चा के दौरान उद्योग मंत्री ने कहा, कांगे्रसियों को गलत फहमी है कि राघवजी का विवेकट उन्होंने लिया है। कांग्रेसी न समझ हैं। राघवजी तो हिट विकेट हुए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें