-नापतौल विभाग में हवा में उड़ाए जा रहे आदेश
भोपाल।
नापतौल विभाग के निरीक्षक अपने ही आला अफसरों के फरमान मानने को तैयार नहीं हैं। विभाग में नियंत्रक-उपनियंत्रक के आदेशों को हवा में उड़ाया जा रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ निरीक्षक को कार्य सौंपने के लिए तीन बार आदेश जारी किए गए। लेकिन एक पर भी अमल नहीं हुआ।
अब आलम यह है कि निरीक्षक उच्च अधिकारियों से अपनी नजदीकियां बढ़ा को निरस्त कराने में जुट गए हैं। मामला निरीक्षक नसीमुद्दीन और डीके जैन के बीच
कार्य विभाजन को लेकर है। इस संबंध में पहला आदेश 21 जून को जारी किया गया था। यह आदेश नियंत्रक एसके जैन ने जारी किया था। इसके बाद उप नियंत्रक एनके यादव ने इस आदेश के परिपालन में 22 व 25 जून को आदेश जारी किए। सूत्रों की माने तो इस दौरान डीके जैन ने तो जवाब भी दिया, लेकिन नसीमउद्दीन ने जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा। इससे नाराज उप नियंत्रक ने 26 जून को दोनों निरीक्षकों को आदेश जारी किया।
यह था आदेश
नियंत्रक नापतौल के आदेश पृ.क्र 2111/ नातौ/ ब -1(3)/2013 भोपाल दिनांक 21 जून 13 एवं इस कार्यालय के पत्र क्रमांक 770/नातौ/ स्था/13/2013 भोपाल 21 जून 13 द्वारा दिए गए आदेश-निर्देशों पर इन निरीक्षकों को तत्काल प्र ााव से परस्पर कार्यभार का आदान-प्रदान किया जाना था। इस दौरान निरीक्षक डीके जैन ने 25 जून को पत्र क्रमांक 460 से अवगत कराया गया कि उन्होंने क्षेत्री टैक्सी यूनिट के संपूर्ण चार्ज की चार्ज लिस्ट तैयार कर ली गई है। पर नसीमउद्दीन निरीक्षक कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए जिसके कारण से आदेशों के पालन में विलंब हो रहा है, जबकि तत्काल प्रभाव से प्रसार एक दूसरे को सौंपने के आदेश दिए गए थे।
नहीं किए हस्ताक्षर
जानकारी के अनुसार कार्यालय निरीक्षक नापतौल भोपाल की उपस्थिति पंजी में नसीमउद्दीन के द्वारा 7 जून 13 से पंजी में हस्ताक्षर नहीं किए हैं, और न ही कार्यालय में अवकाश की सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कार्यालय को परिणाम कार्यक्रम तक प्रस्तुत नहीं किया है। इसके बाद निरीक्षक डीके जैन को 26 जून को एक पक्षीय प्रभार पर लेने के निर्देश दिए गए थे। इसका भी पालन नहीं हुआ।
-जो दिए थे निर्देश
नापतौल नियंत्रक एसके जैन ने 21 जून को जारी आदेश में निरीक्षक तहसील भोपाल क्षेत्र नसीमउद्दीन को क्षेत्र टैक्सी यूनिट भोपाल का कार्यभार दिया था। इसी प्रकार डीके जैन निरीक्षक को तहसील भोपाल क्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया था। इनको तत्काल प्रभाव से एक-दूसरे को कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए थे। पर इसका पालन नहीं किया।
- पूरी कोशिश आदेश रुकवाने की
विभागीय सूत्रों की माने तो निरीक्षक आदेश को रुकवाने के लिए राजनीतिक
जोड़-तोड़ में जुट गए हैं। निरीक्षकों को भाजपा के कुछ नेताओं का सहारा भी लिया जा रहा है। सालों से जमे निरीक्षक खुद को सिरमोर समझते हैं कि इनके ट्रांसफर भी इनकी मर्जी से ही होते हैं।
जो आदेश मिला है, उसकी का पालन कर रहा हूं। अन्य बातों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर लें। इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।
डीके जैन, निरीक्षक नापतौल
कुछ समय मांगा है चार्ज देने के लिए। जल्द ही चार्ज सौंप दूंगा।
नसीम उद्दीन, निरीक्षक नापतौल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें