गुरुवार, 11 जुलाई 2013

सांची की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपने का प्रस्ताव

राजनीतिक संवाददाता भोपाल
बोधगया में आतंकवादी हमले के बाद मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं बौद्ध तीर्थ स्थान सांची की सुरक्षा का जिम्मा अब केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के हवाले करने की तैयारी की जा रही है। रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने इस संबध में पुलिस मुख्यालय भोपाल को एक पत्र भेजा है। इसमें सांची की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआईएसएफ के तैनात करने का अनुरोध किया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के प्रमुख मंदिरों और बौद्ध तीर्थस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आंतरिक सुरक्षा सर्वेक्षण कराया है। इसमें मध्यप्रदेश के प्रमुख स्थलों में शामिल भोजपुर, सांची, आेंकारेश्वर, दतिया में स्थित पीतांबरा पीठ और उज्जैन को सुरक्षा और लक्ष्य की दृष्टि से संवेदनशील माना गया है। इसके मद्देनजर इनकी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त भी की गई हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार कतिपय आतंकवादी संगठनों ने देश के धार्मिक स्थानों पर हमले की योजना बनाई है। 
आदिवासी पर फर्जी प्रकरण की जांच
वन मंत्री सरताजसिंह ने कहा कि बालाघाट जिले के  एक आदिवासी के खिलाफ  साम्भर का चमडा बरामद करने के फर्जी प्रकरण की जांच क्षेत्र के एसडीएम द्वारा की जा रही है। भाजपा सदस्य भगत सिंह नेताम के प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वन ग्राम टोपला में पिछले चार जून को कान्हा राष्टकृीय उद्यान के परिक्षेत्रा अधिकारी भूरा गायकवाड और वन विभाग के अन्य कमर्चारियों ने आदिवासी ब्रजलाल के बाडे में लकडी के ढेर छिपा कर रखा साम्भर का चमडा बरामद कर प्रकरण दर्ज किया था।

उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि गायकवाड ने फायर वाचर के पद पर काम करने वाले सुन्हेंर सिंह आदिवासी को नौकरी से निकालने और वेतन काटने की धमकी देकर तीन जून को स्वयं की जीप से साम्भर का चमडा लाकर ब्रजलाल के बाडे में लकडी के ढेर में छुपाया गया और अगले दिन इसे बरामद कर ब्रजलाल के खिलाफ प्रकरण बनाकर उसे फंसाया गया है। मंत्री सिंह ने कहा कि इस मामले में फायर वाचर सुन्हेर सिंह ने गायकवाड द्वारा आदिवासी ब्रजलाल के खिलाफ  साम्भर के चमडे के फर्जी प्रकरण में फंसाने के संबंध में कलेक्टर को दिए शपथ पत्र दिया गया। कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बैहर के माध्यम से इस मामले की जांच की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें