राजधानी में चोरी छिपे लगातार गुटखा पाउचों की खेपे आ रही हैं। गुरुवार को फिर राजश्री गुटखा पाउचों से भरे ४५ कार्टूनों पकड़ाए। जनरल रेलवे पुलिस फोर्स (जीआरपीएफ) ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए गुटखा पाउचों का बाजार भाव १२ लाख रुपए बताया जा रहा है। जब्त किए गए पार्सल की न बिल्टी मिली है और न ही अब तक मालिक सामने आया है।
जीआरपी को सुबह मुखबिन ने सूचना दी कि लखनऊ के प्रतापगण से भोपाल आ रहा है। हालांकि ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी, गुटखा भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ विदिशा में उतरने की भी सूचना थी। जीआरपी टीआई केएस डॉडे ने बताया कि इसी आधार पर टीम को सर्चिंग पर लगा दिया।
टीम को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर-4 पर कुछ कार्टून रखे होने की जानकारी मिली। टीम में शामिल हैड कांस्टेबल कामता प्रसाद, हैड कांस्टेबल हरिश और आरक्षक राजेश शर्मा वहां पहुंचे। कार्टूनों पर पहले की तरह ही प्लॉस्टिक की बोरियां चढ़ी हुई थी। इससे शक को यकीन में बदलने में देर न लगी। टीम ने थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही श्री डॉडे प्लेट फार्म पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल प्लास्टिक की बोरियां खोलने को कहा। भीतर कार्टून थे, जिन्हें खोलने पर तंबाकू युक्त राजश्री के पाउच निकले। जीआरपी ने सभी 45 कार्टूनों की जब्ती बनाते हुए थाना परिसर में रख लिया। श्री डॉडे ने बताया कि पकड़े गए खुटखे की जानकारी केन्द्रीय खाद्य विभाग के अधिकारियों को दे दी है। आगे की कार्रवाई सेन्ट्रल करेगा।
-चकमा देना था उद्देश्य
अमूमन दिल्ली-उत्तर प्रदेश से आने वाली टे्रनों का हॉल्ट एक नम्बर प्लेट फार्म होता है और यहीं पार्सल उतारा जाता है। लेकिन गुटखा पाउचों को राजधानी तक लाने वालों ने चकमा देने के उद्देश्य से प्लेट फार्म नम्बर-4 पर उतारा। पार्सल सुबह ही भोपाल स्टेशन पर आ चुके थे।
-वर्जन
राजश्री से भरे गुटखा कार्टूनों की जब्ती बना ली गई है। इसकी सूचना केन्द्रीय खाद्य विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। आगे की कार्रवाई विभाग करेगा।
केएस डॉडे, थाना प्रभारी, जीआरपीएफ
जीआरपी को सुबह मुखबिन ने सूचना दी कि लखनऊ के प्रतापगण से भोपाल आ रहा है। हालांकि ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी, गुटखा भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ विदिशा में उतरने की भी सूचना थी। जीआरपी टीआई केएस डॉडे ने बताया कि इसी आधार पर टीम को सर्चिंग पर लगा दिया।
टीम को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर-4 पर कुछ कार्टून रखे होने की जानकारी मिली। टीम में शामिल हैड कांस्टेबल कामता प्रसाद, हैड कांस्टेबल हरिश और आरक्षक राजेश शर्मा वहां पहुंचे। कार्टूनों पर पहले की तरह ही प्लॉस्टिक की बोरियां चढ़ी हुई थी। इससे शक को यकीन में बदलने में देर न लगी। टीम ने थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही श्री डॉडे प्लेट फार्म पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल प्लास्टिक की बोरियां खोलने को कहा। भीतर कार्टून थे, जिन्हें खोलने पर तंबाकू युक्त राजश्री के पाउच निकले। जीआरपी ने सभी 45 कार्टूनों की जब्ती बनाते हुए थाना परिसर में रख लिया। श्री डॉडे ने बताया कि पकड़े गए खुटखे की जानकारी केन्द्रीय खाद्य विभाग के अधिकारियों को दे दी है। आगे की कार्रवाई सेन्ट्रल करेगा।
-चकमा देना था उद्देश्य
अमूमन दिल्ली-उत्तर प्रदेश से आने वाली टे्रनों का हॉल्ट एक नम्बर प्लेट फार्म होता है और यहीं पार्सल उतारा जाता है। लेकिन गुटखा पाउचों को राजधानी तक लाने वालों ने चकमा देने के उद्देश्य से प्लेट फार्म नम्बर-4 पर उतारा। पार्सल सुबह ही भोपाल स्टेशन पर आ चुके थे।
-वर्जन
राजश्री से भरे गुटखा कार्टूनों की जब्ती बना ली गई है। इसकी सूचना केन्द्रीय खाद्य विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। आगे की कार्रवाई विभाग करेगा।
केएस डॉडे, थाना प्रभारी, जीआरपीएफ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें