देश भर से जुटे आचरणकर्ताओं और विधायक ने सामूहिक रूप से सीहोर रोड बैरागढ़ स्थित माधव आश्रम में सोमवार को अग्निहोत्र किया। विधायक विश्वास सारंग तथा पार्षद ममता तिवारी सहित इसमें 200 से अधिक आचरणकर्ता शामिल थे। दो दिवसीय आचरणकर्ता सम्मेलन का मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर आश्रम की संचालिका नलिनी माधव ने प्रचारकों से आह्वान किया कि वे मानव धर्म और प्राणीमात्र सेवा के लिए वैदिक जीवन पद्धति यानी अग्निहोत्र आचरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। इसके लिए प्रचार के आधुनिक माध्यमों जैसे मोबाइल, टेलीफोन, इंटरनेट से लेकर प्रदर्शनी और अन्य माध्यमों का सहारा लिया जा सकता है। दूसरी ओर प्रचारकों ने अपनी साल भर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए नए शुरू कराए गए अग्निहोत्र की जानकारी दी।
चार सत्रों में आयोजित इस सम्मेलन में नरेंद्र जायसवाल कानपुर, डॉ. हर्षद परमार जबलपुर, कैलाश गंगवाल जयपुर, अरविंद बिड़वई और मदुरै से आए दीपक परमार ने अग्निहोत्र आचरण को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने के सुगम और आसान तरीके अपनाने पर जोर दिया। अंतिम दिन वरिष्ठ प्रचारक रमेश तोलंबिया के दिशानिर्देशन में शाम 6:01 बजे आश्रम परिसर में हुए सामूहिक अग्निहोत्र में विधायक श्री सारंग और पार्षद श्रीमती तिवारी के अलावा युवा भाजपा नेता सुमित पचौरी सहित राकेश कोटा, मनीष पांडे, शीतलप्रसाद मिश्रा, हर ाजन मीना अग्निहोत्री, बदनसिंह ठाकुर, जीपी मालवीय सहित अन्य ने आहुति दी।
चार सत्रों में आयोजित इस सम्मेलन में नरेंद्र जायसवाल कानपुर, डॉ. हर्षद परमार जबलपुर, कैलाश गंगवाल जयपुर, अरविंद बिड़वई और मदुरै से आए दीपक परमार ने अग्निहोत्र आचरण को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने के सुगम और आसान तरीके अपनाने पर जोर दिया। अंतिम दिन वरिष्ठ प्रचारक रमेश तोलंबिया के दिशानिर्देशन में शाम 6:01 बजे आश्रम परिसर में हुए सामूहिक अग्निहोत्र में विधायक श्री सारंग और पार्षद श्रीमती तिवारी के अलावा युवा भाजपा नेता सुमित पचौरी सहित राकेश कोटा, मनीष पांडे, शीतलप्रसाद मिश्रा, हर ाजन मीना अग्निहोत्री, बदनसिंह ठाकुर, जीपी मालवीय सहित अन्य ने आहुति दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें