अपर जिला मजिस्ट्रेट दक्षिण भोपाल बसंत कुर्रे ने चार आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश जारी किए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने ये कार्रवाई मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की है। चारों अपराधियों को छह माहत तक भोपाल सहित सीमा से लगे अन्य जिलों से बाहर जाने के आदेश दिए हैं। विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने के चलते, इन्हें जिला बदर किया गया है। निकटतम थानों में इनके नाम से कई प्रकरण दर्ज हैं। आदेश के बाद से अगले छह माह तक ये सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ और होशंगाबाद जिले की राजस्व सीमाओं के बाहर रहेंगे। पुलिस द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में इनके खिलाफ मारपीट, अवैध शस्त्र रखने आदि के अपराध दर्ज हैं।
इन्हें किया जिला बदर
नाम पिता थाना
दीपक मानसिंह गोविन्दपुरा
लखन ज्ञानसिंह यादव जहांगीराबाद
मनोज उर्फ टुक्की रमेश मीना स्टेशन बजरिया
कमल उर्फ छोटू गोपाल बिष्ट कमला नगर
इन्हें किया जिला बदर
नाम पिता थाना
दीपक मानसिंह गोविन्दपुरा
लखन ज्ञानसिंह यादव जहांगीराबाद
मनोज उर्फ टुक्की रमेश मीना स्टेशन बजरिया
कमल उर्फ छोटू गोपाल बिष्ट कमला नगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें