बुधवार, 23 जनवरी 2013

प्रदेश के खिलाड़ी फिर चैंपियन भोपाल, दबंग रिपोर्टर।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग और मप्र ताइक्वांडों संघ के संयुक्त तत्वावधान में टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने बाजी मारी। प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखते हुए प्रतियोगिता में कुल २३ पदक हासिल किए। प्रदेश के खिलाडिय़ों ने १० स्वर्ण, ८ रजत और ५ कांस्य पदक प्राप्त किए। मंगलवार क ो हुए जूनियर वर्ग के मुकाबले में प्रदेश को ८३ प्रदेश के खिलाडिय़ों ने जूनियर वर्ग की प्रतिस्पर्धा पर जीत हासिल की। वहीं महाराष्ट्र २८ अंकों के साथ उपविजेता रहा है। सीनियर वर्ग प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में ७१ अंकों के साथ प्रदेश के प्रतिभागियों ने कब्जा जमाया। सीआरपीएफ ४९ अंकों के साथ उपविजेत रहा है। ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन वित्तमंत्री राघवजी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक शैलें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें