सोमवार, 28 जनवरी 2013

कमिश्नर-कलेक्टर ने फहराया तिरंगा ,भोपाल

कमिश्नर और कलेक्टर कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर क्रमश: कमिश्नर प्रवीण गर्ग व कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कमिश्नर कार्यालय के प्रांगण में अपर आयुक्त श्रीमती उर्मिल मिश्र, उपायुक्त श्रीमती उर्मिला शुक्ला, सीएल डोडियार, कलेक्टर श्री श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कमिश्नर श्री गर्ग ने इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से कहा, हमारे संविधान के अनुसार हम काम करें। अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों को ठीक से पहचाने और उनका निर्वहन करें। वहीं कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे सहित वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें