बुधवार, 23 जनवरी 2013

जितेंद्र ने दागे चार गोल

-डॉ. गोविंदनारायण सिंह दाऊ साहब स्मृति अन्र्तविद्यालयीन हॉकी प्रतियोगिता 
भोपाल, दबंग रिपोर्टर। 
डॉ. गोविंदनारायण सिंह दाऊ साहब स्मृति हॉकी के दूसरे दिन चार मैच खेले गए। ऐशबाग स्टेडियम में सोमवार को खले गए मुकाबलों में सिटी माइंटेसरी, एबीएम और एमडी स्कूल की टीमों ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। मंगवार को हुए पहले मुकाबले में सिटीमाइंटेसरी स्कूल की टीम ने विवेकानंद स्कूल सीहोर की टीम को ७-2 से मात दी। सिटीमाइंटेसरी की टीम से जितेंद्र मीना ने ४, अंकित ने 3 गोल दागे। वहीं सीहोर के खिलाड़ी उमेश मिश्रा और राजकुमार मित्रा ने १-१ गोल किया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में एबीएम की टीम ने नेहरू मेमोरियल की टीम को ४-१ से पराजित किया। एबीएम की ओर से शाहरुख, फ हीम और सारिम ने १-१ गोल किया। नेहरू मेमोरियल की ओर से एक मात्र गोल हो पाया। दिन का तीसर मैच एमडी स्कूल और बालभवन की टीमो के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में एमडी स्कूल की टीम ने बालभवन की टीम को हरा मुकाबला 3-1 से जीता। एमडी की ओर से अदीब, सारिम और ओजेफ ा ने १-१ गोल दागे। जबाव में बालभवन के साहिब अब्दुल्ला एक-एक ही गोल कर पाए।
द्र श्रीवास्तव ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें