गेहूं-चने की करीब 80 प्रतिशत फसल पाले से बर्बाद हो चुकी है। चने व गेहूं में दानें तो आ रहे हैं पर पाले के कारण दानें भर नहीं पा रहे हैं। ऐसे में हम क्या करेंगे? हमारा खेती ही एक मात्र सहारा है, हम अपने परिवार को क्या खिलाएंगे? कलेक्टर की जनसुनवाई में यह गुहार ग्राम मुगालिया हाट के कई ग्रामीणों ने लगाई। यहां अनुविभागीय अधिकारी शहर जीएस धुर्वे प्रकरण सुन रहे थे। किसानों की बात सुनते ही श्री धुर्वे ने एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव को जांच के लिए प्रकरण भेज दिया। कलेक्टर सभागार के बाहर जमा किसान चने और गेहूं के पौधों का एक गट्ठा बनाकर लाए थे। सुनवाई में कुल 86 शिकायतें आई।
छोला निवासी गोरेलाल श्रवण ने बड़े लड़के राजीव श्रवण सहित उसकी पत्नी को मकान से बेदखल करने की मांग की है। अपने आवेदन में बताया कि बड़ा लड़का राजीव काम धंधा नहीं करता है, दिन भर इधर उधर घूमता रहता है। घर का सामान बेचकर शराब पीता है और नशाखोरी करता है। कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन गाली गलौंच कर मारने तक की धमकी देता है। यही हाल बड़ी बहू का है, वह भी कभी भी लडऩे लगती है। अब तक घर में मेरा और मेरी पत्नी का रहना दूभर हो गया है। इधर सेमराकलां चांदबड़ निवासी परमलाल ने कमला देवी चैरीटेबिल हास्पिटल शाहजहांनाबाद के चिकित्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परमलाल ने अपने आवेदन में बताया कि मेरे तीन बच्चे थे, चौथा न हो इसको देखते हुए कमला देवी हास्पिटल से नसबंदी आपरेशन कराया था, लेकिन डाक्टरों ने लापरवाही के कारण यह फेल हो गया। अब जुड़वां बच्चों का जन्म हो गया है। उसने मांग की कि डाक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए।
-फिर आता है बिल
ग्राम पलासी के लालजी राम ने सुनवाई में बताया मैंने बिजली का कनेक्शन कटवा दिया है, लेकिन इसके बाद भी लाखों का बिल आ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों पहले मैने अपना कनेक्शन, जो खेती के लिए लिया था, कटवा दिया था। खास बात तो यह है कि यह कनेक्शन पूरा हिसाब कर कटवाया था। इसके बाद भी विद्युत मंडल ने 1 लाख 10 हजार 263 रुपए का बिल थमा दिया है।
छोला निवासी गोरेलाल श्रवण ने बड़े लड़के राजीव श्रवण सहित उसकी पत्नी को मकान से बेदखल करने की मांग की है। अपने आवेदन में बताया कि बड़ा लड़का राजीव काम धंधा नहीं करता है, दिन भर इधर उधर घूमता रहता है। घर का सामान बेचकर शराब पीता है और नशाखोरी करता है। कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन गाली गलौंच कर मारने तक की धमकी देता है। यही हाल बड़ी बहू का है, वह भी कभी भी लडऩे लगती है। अब तक घर में मेरा और मेरी पत्नी का रहना दूभर हो गया है। इधर सेमराकलां चांदबड़ निवासी परमलाल ने कमला देवी चैरीटेबिल हास्पिटल शाहजहांनाबाद के चिकित्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परमलाल ने अपने आवेदन में बताया कि मेरे तीन बच्चे थे, चौथा न हो इसको देखते हुए कमला देवी हास्पिटल से नसबंदी आपरेशन कराया था, लेकिन डाक्टरों ने लापरवाही के कारण यह फेल हो गया। अब जुड़वां बच्चों का जन्म हो गया है। उसने मांग की कि डाक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए।
-फिर आता है बिल
ग्राम पलासी के लालजी राम ने सुनवाई में बताया मैंने बिजली का कनेक्शन कटवा दिया है, लेकिन इसके बाद भी लाखों का बिल आ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों पहले मैने अपना कनेक्शन, जो खेती के लिए लिया था, कटवा दिया था। खास बात तो यह है कि यह कनेक्शन पूरा हिसाब कर कटवाया था। इसके बाद भी विद्युत मंडल ने 1 लाख 10 हजार 263 रुपए का बिल थमा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें