अंत्योदय मेला २८ हजार हितग्राहियों ने लिया लाभ,भोपाल
बैरसिया विकासखंड में गुरुवार को खण्डस्तरीय अंत्योदय मेला आयोजन किया गया। इसमें शासन की विभिन्न योजनाओं के 27 हजार 838 हितग्राहियों को 32 करोड़, 34 लाख सात हजार 890 की राशि की वित्तीय सहायता दी गई। मेले का शुभारंभ सांसद कैलाश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सांसद जोशी ने कहा प्रदेश सरकार अपना दायित्वा गंभीरता से निभा रही है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में प्रदेश ने विकास के अनेक सोपान तय किए हैं। यही कारण है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्र में भी प्रदेश अभूत पूर्व विकास कर रहा है। सरकार का समाज के हर वर्ग की तरफ ध्यान है, ताकि पिछड़े विकास की मुख्यधारा में जोड़ु सकें। इसके सफल प्रयास भी किए हैं। श्री जोशी ने कहा कि सरकार ने किसानों की माली हालत सुधारने के लिए पूरे संकल्प से काम किया है। फीडर सेपरेशन जैसा महत्वपूर्ण काम कर करीब-करीब पूरा कर लिया है। इसी के तहत किसानों और ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जा सकेगी। मुख्यमंत्री समाज के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं, यही कारण है कि वे आम जन से महापंचायतें बुला सीधे संवाद करते हैं। इसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। मेले में मेले में विधायक ब्राम्हानंद रत्नाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना गोयल व कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। श्री रत्नाकर ने मुख्यमंत्री को विकास पुरुष बताते हुए कहा, उनकी सोच और संवेदनशीलता के चलते प्रदेश ने इस गति से विकास किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें