गुरुवार, 24 जनवरी 2013

दर्जन भर स्कूलों में गूंजा विवेकानन्द का व्याख्यान, भोपाल

राजधानी के दर्जन भर से अधिक स्कूलों में गुरुवार को स्वामी विवेकानन्द द्वारा दिए व्याख्यान के उद्बोधन हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा स्वामी विवेकानंद की 150वीं जन्म पर साद्र्धशती समारोह के अन्तर्गत यह आयोजन हुआ। गुरुवार को पुराने भोपाल के सत्यम हायर सेकंडरी, दिगम्बर जैन, जाग्रति और सुमर सौरभ स्कूलों में विवेकानन्द के जीवन, उनके द्वारा बताए जीवन प्रबंधन के गुरो के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया। कार्यक्रम में अभाविप के प्रांत सह मंत्री विजय अठवाल, विभाग प्रमुख दीपक पालीवाल सहित संगठन मंत्री विष्णुप्रसाद रूपोहला उपस्थित थे। वहीं नए भोपाल के विक्रमादित्य महाविद्यालय में भी व्याख्यान हुआ। यहां मुख्य अतिथि के रूप में राघवेन्द्र गौतम (सलाहकार जन अभियान परिषद् मप्र) उपस्थित थे। मुख्य वक्ता श्री अठवाल व रितेष दुबे थे। बैरागढ़ क्षेत्र में साधू वासवानी महाविद्यालय, ओम विद्यामंदिर स्कूल सहित अन्य स्कूलों के परिसरों में स्वामी का व्याख्यान हुआ। यहां मुख्य रूप से विभाग संयोजक प्रतीक शर्मा व महानगर सहमंत्री भरत तलरेजा मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें