गुरुवार, 31 जनवरी 2013

22 एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त -जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

-सरकारी जमीन पर मगर सिंह ने काट दिए गए थे १०० से ज्यादा प्लाट
भोपाल। 
जिला प्रशासन ने राजधानी से लगे ग्राम आदमपुर छावनी में २२ एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस जमीन पर मगर सिंह नामक व्यक्ति ने १०० से अधिक प्लाट काट बेच दिए थे। साथ ही और भी प्लाट काटे जा रहे हैं। 
आदमपुर छावनी में सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की खबर एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव लगी। इस पर उन्होंने चोकीदार और पटवारी से रिपोर्ट मांगी। इस पर कब्जे की बात सही निकली। 22 एकड़ यह भूमि करीब 22 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। मगर सिंह 20-20 हजार रुपए में इन प्लाटों को बेच रहा था। बेचे गए प्लाटों में से 10 लोगों ने तो यहां मकान भी तान लिए थे। कुछ ने फाउंडेशन तैयार करवा ली थी। इन्हें जेसीबी से तोड़ा गया है, वहीं मगर सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें