बुधवार, 23 जनवरी 2013

इसीसी बैंक ने एसएंडटी को ५१ से रन से हराय,भोपाल, दबंग रिपोर्टर

डीआरएम ट्रॉफी के तीसरे दिन सोमवार को खेले तीन मैच हुए जिनमें एसएंडटी ने इसीसी बैंक को ५१ रनों से मात दे दी। हबीबगंज रेलवे मैदान में खेले दिन के पहले मैच में इसीसीबैंक की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। और सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में ८ विकेट खोकर 114 रनों का स्कोर बनाया। इसमें एस एंड टी विभाग के केडी गुप्ता ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में इसीसीबैंक की टीम मात्र 63 रनों पर ही ढेर हो गई। केडी गुप्ता को शानदार पारी के लिए मैन आफ  द मैच चुन गया। वहीं मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में डीजल शेड इटासरी की टीम ने इंजीनियरिंग विभाग की टीम को ५२ रनों से पराजित कर दिया। मुकाबले में इटारसी की टीम ने विनय के 68 और राकेश के 61 रनों की मदद से १५३ रन को विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने 12 ओवर में 06 विकेट पर 99 रन बनाए। इंजीनियरिंग विभाग के इस्लाम ने शानदार 55 रनों का योगदान दिया। डीजल शेड के राकेश को मैन आफ  द मैच दिया गया। वहीं दिन को अंतिम मैच में मेडिकल की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 74 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।जवाब में इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम ने 09 ओवर में 02 विकेट के खोकर जीत हासिल की। इलेक्ट्रिकल विभाग के शिवा ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। अजय कुमार सिन्हा ने 30 रन की पारी खेली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें