-फरहान के सैंकड़े से जीती मु यमंत्री एकादश
भोपाल, दबंग रिपोर्टर।
मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथों में बल्ला थामा। लक्ष्मीकांत बॉल डाल रहे थे, लेकिन ये क्या बेस्ट मैन सीएम ने पहली गेंद ही मिस कर दी। बात हो रही सोमवार से ओल्ड कै िपयन मैदान में शुरू हुए १७वें आईईएस ग्रुप राज्य स्तरीय इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट की। यहां मु य अतिथि के रूप में मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिरकत की।
खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मु यमंत्री ने कहा प्रदेश में खेलों का एक अच्छा माहौल तैयार हो रहा है, सरकार भी प्रयासरत है। इसी कारण प्रदेश खेलों में अग्रणी है। सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि प्रदेश की प्रतिभा को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम और पहचान मिले।मकर संक्रांति के पावन पर शुरू हुए इस टूर्नामेंट की अध्यक्षता जनसंपर्क व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने की। इस अवसर पर धु्रवनारायण सिंह, खेल संचालक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सुशील अग्रवाल उपस्थित थे।
-४९ गेंदों में बनाए ११२ रन
यह टूर्नामेंट 10 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान इसमें कुल ४२ टीमें भाग लेंगी। प्रतिस्र्पाधा में भोपाल के अलावा ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम और उज्जैन मीडिया की टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच मु यमंत्री एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री मैच से हुआ। मैच में मु यमंत्री एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें फरहान अंसारी ने ४९ गेंदों में १12 रनों की शानदार पारी खेली। फरहान ने ८ छक्के जमाए। जवाब में पत्रकार एकादश की टीम महज 112 रन ही बना पाईं।
आज के मुकाबले
दैनिक जागरण बनाम साधना न्यूज- सुबह 8.30 बजे से
इकबाल हिन्दुस्तानी बनाम फाउंड्री गेट- दोपहर 12.30 बजे
भोपाल, दबंग रिपोर्टर।
मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथों में बल्ला थामा। लक्ष्मीकांत बॉल डाल रहे थे, लेकिन ये क्या बेस्ट मैन सीएम ने पहली गेंद ही मिस कर दी। बात हो रही सोमवार से ओल्ड कै िपयन मैदान में शुरू हुए १७वें आईईएस ग्रुप राज्य स्तरीय इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट की। यहां मु य अतिथि के रूप में मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिरकत की।
खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मु यमंत्री ने कहा प्रदेश में खेलों का एक अच्छा माहौल तैयार हो रहा है, सरकार भी प्रयासरत है। इसी कारण प्रदेश खेलों में अग्रणी है। सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि प्रदेश की प्रतिभा को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम और पहचान मिले।मकर संक्रांति के पावन पर शुरू हुए इस टूर्नामेंट की अध्यक्षता जनसंपर्क व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने की। इस अवसर पर धु्रवनारायण सिंह, खेल संचालक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सुशील अग्रवाल उपस्थित थे।
-४९ गेंदों में बनाए ११२ रन
यह टूर्नामेंट 10 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान इसमें कुल ४२ टीमें भाग लेंगी। प्रतिस्र्पाधा में भोपाल के अलावा ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम और उज्जैन मीडिया की टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच मु यमंत्री एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री मैच से हुआ। मैच में मु यमंत्री एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें फरहान अंसारी ने ४९ गेंदों में १12 रनों की शानदार पारी खेली। फरहान ने ८ छक्के जमाए। जवाब में पत्रकार एकादश की टीम महज 112 रन ही बना पाईं।
आज के मुकाबले
दैनिक जागरण बनाम साधना न्यूज- सुबह 8.30 बजे से
इकबाल हिन्दुस्तानी बनाम फाउंड्री गेट- दोपहर 12.30 बजे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें