मंगलवार, 15 जनवरी 2013

प्रदेश का पहला चलित थाना कटनी से शुरू,भोपाल

प्रदेश का पहले चलित थाने की शुरुआत मंगलवार को कटनी में हुई। ग्रामीणों की समस्या सुनने और निराकृत करने पुलिस चलित थाने के जरिए चौक-चौपाल पर दस्तक देगी। इसके पीछे पुलिस की छवि सुधाराने का भी उद्देश्य है। कटनी पुलिस अधीक्षक राजेश हिगणकर ने जिले के बड़वारा थाने से इस चलित थाने को हरी झंडी दी। पहले दिन इस थाने में 56 शिकायत दर्ज की गई। इसमें 40 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीण अपनी समस्या लेकर थाने में पहुंचे थे। श्री हिगणकर ने बताया, चलित थाने से ग्रामीणों की पुलिस से संंबंधी समस्या का जल्द निराकरण हो सकेगा। थाने के शुभारंभ अवसर पर एसपी राजेश हिंगणकर, एएसपी विजय सिंह, थाना प्रभारी बड़वारा योगेन्द्र सिंह जयशूर, तहसीलदार शैलेष द्विवेदी, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी आरपी पाण्डेय, डाक्टर अनिल झामनानी समेत आठ सैकड़ा से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें