मंगलवार, 29 जनवरी 2013

नंदी के बयान पर दलित-पिछड़े लामबंद -धरना प्रदर्शन आज ,भोपाल


जयपुर साहित्य समारोह में साहित्याकार आशीष नंदी द्वारा दिए बयान पर दलित और पिछड़े संगठन लामबंद हो गए हैं। साहित्य समारोह में नंदी 'विचारों का गणराज' विषय पर बोलते हुए कहा था, दलित और पिछड़े सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं। संगठनों ने इसे अभद्र और असंस्कृत बयान करार देते हुए मंगलवार को धरना-प्रदर्शन करने की बात कही है। संगठनों ने कहा उनकी यह टिप्णी भारतीय दण्ड संहिता की धारा 506 और अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार संरक्षण अधिनियम की धारा 3-1-10 के तहत अपराध की श्रेणी में आती है। इस असंसदीय बयान से पूरे देश के दलित/पिछड़ों में भारी असंतोष है। संगठनों ने साहित्यकार पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दलित-पिछड़े संगठन बोर्ड ऑफिस चौराहा पर एकत्र हो रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए अनुसूचित जाति कल्याण थाना पहुंचेंगे और विरोध दर्ज कराएंगे। इसमें अजाक्स, अपाक्स, राष्ट्रीय मूल निवासी चेतना मिशन, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद्, दलित मुक्ति सेना, आरपीआई पार्टी एवं बहुजन शक्ति सेना शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें