बुधवार, 16 जनवरी 2013

मंत्री और महापौर सहित तीन आईएएस अधिकारियों को नोटिस

- रतनपुर में १४ फर्जी किसानों के नाम पर जमीन खरीदने का मामला  
भोपाल, दबंग रिपोर्टर  
आयकर विभाग ने डबरा के फर्जी किसानों के नाम पर रतनपुर में जमीन लेने के मामले में विधि एवं विधायी कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तत्कालीन महापौर और तीन आईएएस अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इस मामले का असेसमेंट कर आयकर असिस्टेंट कमिश्नरेट ग्वालियर ने फाइल क्लोज कर दी थी। मुख्यालय ने एक बार फिर इस फाइल को खोल दिया है। भोपाल-होशंगाबाद रोड़ पर रतनपुर में १४ फर्जी किसानों के नाम पर जमीन खरीदने के मामले की शुरू से जांच की जाएगी। यह जमीन वर्ष 2008 में खरीदी गई थी। इसका असेसमेंट अब ग्वालियर कार्यालय नहीं, बल्कि मुख्यालय भोपाल में किया जाएगा। 
इन्हें मिला नोटिस 
इस मामले में ग्वालियर के तत्कालीन महापौर विवेक शेजवलकर, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राघवचंद्रा, मलय श्रीवास्तव, नीरज मंडलोई, कार्यकारी इंजीनियर श्री जादौन और विनोद बैस को नोटिस जारी किया गया है। इनसे आयकर विभाग जमीन खरीदी और एक कंपनी द्वारा 14 किसानों के खाते में कुछ राशि जमा करने के मामले में पूछताछ करेगी। जमीन का सौदा तय कराने वाले मुकेश शर्मा को भी नोटिस जारी किया जाएगा और इन्हें बयान दर्ज कराने के लिए कमिश्नर कार्यालय बुलाया जाएगा।
पांच एकड़ जमीन खरीदी थी 
बताया जाता है कि रतनपुर में जो पांच एकड़ जमीन खरीदी गई थी, उसकी रजिस्ट्री पांच करोड़ में की गई थी। जबकि इस जमीन का लेनदेन 16 करोड़ रुपए से अधिक राशि में किया गया था। यह खुलासा जमीन के दलाल मुकेश शर्मा के यहां छापे के दौरान हुआ था। छापे में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कुछ अधिकारियों के भी लेनदेन के दस्तावेज मिले थे। उधर, आयकर विभाग ने इस मामले की जांच की तो किसानों के खाते में राशि जमा करने वाली कंपनी फर्जी पाई गई थी। अब इस मामले की जांच फिर से शुरू कर दी गई है। इसका असेसमेंट भोपाल असेस विंग द्वारा किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें