जीतू बागरे के दोहरे प्रदर्शन से नेशनल स्पोट्र्स टाईम्स (एनएसटी) ने राज एक्सप्रेस को ७ विकेट से धूल चटा दी। भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान में चल रहे 17वां आईईएस ग्रुप प्रदेश स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को
एलीट ग्रुप के मुकाबले में राज एक्सप्रेस ने टास जीतते हुए पहले पहले बल्लेबाजी की। राज ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। राज की तरफ से शाहिद कामिल ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। एनएसटी के गेंदबाज राघवेन्द्र सिंह व गौरव चंद्रा ने दो-दो विकेट व रवि दुबे, जीतू व इन्द्रजीत मौर्य ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में एनएसटी की टीम ने महज 12.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। एनएसटी की ओर से जीतू बागरे ने 34 रन, जावेद ने 30 रन बनाए। जीतू बागरे को मैन आफ द मैच दिया गया। यह पुरस्कार राजीव गांधी कालेज के संचालक सैयद साजिद अली ने दिया।
आज के मैच
दैनिक जागरण बनाम नवदुनिया - सुबह 9.00 बजे से
जन चिंगारी बनाम पीटीआई - दोपहर 12.00 बजे से
एलीट ग्रुप के मुकाबले में राज एक्सप्रेस ने टास जीतते हुए पहले पहले बल्लेबाजी की। राज ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। राज की तरफ से शाहिद कामिल ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। एनएसटी के गेंदबाज राघवेन्द्र सिंह व गौरव चंद्रा ने दो-दो विकेट व रवि दुबे, जीतू व इन्द्रजीत मौर्य ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में एनएसटी की टीम ने महज 12.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। एनएसटी की ओर से जीतू बागरे ने 34 रन, जावेद ने 30 रन बनाए। जीतू बागरे को मैन आफ द मैच दिया गया। यह पुरस्कार राजीव गांधी कालेज के संचालक सैयद साजिद अली ने दिया।
आज के मैच
दैनिक जागरण बनाम नवदुनिया - सुबह 9.00 बजे से
जन चिंगारी बनाम पीटीआई - दोपहर 12.00 बजे से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें