बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज के बेसबॉल खिलाड़ी अतुल सेन को मंगलवार को आरजीपीवी बेसबॉल टीम का कप्तान चुना गया। यह टीम दिल्ली में आयोजित आल इंडिया बेसबॉल इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में राजीवगांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम का चयन विवि के स्पोर्ट्स डीन डॉ. अनिल गोयल ने किया। अतुल सेन को टीम का कप्तान और राजेंद्र कहार को उपकप्तान बनाया गया। टीम कोच पंकज जैन के प्रशिक्षण से पिछले दो वर्षो से लगातार प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर रही है।
-ये है टीम
डॉ. अनिल गोयल द्वारा चयनित 16 सदस्यीय टीम में विक्रम गौर, आशुतोष सिंह, ललित गोडवानी, अनुराग परमार, शुभम दुबे, अभिजीत कुमार, गौरव सेंगर, अभिषेक मिश्रा, कार्तिक दुबे, तहा अंसारी, जितेंद्र अहिरवार, सोम्य शाह और अमितेश। टीम कोच एवं मेनेजर पंकज जैन को बनाया गया।
-ये है टीम
डॉ. अनिल गोयल द्वारा चयनित 16 सदस्यीय टीम में विक्रम गौर, आशुतोष सिंह, ललित गोडवानी, अनुराग परमार, शुभम दुबे, अभिजीत कुमार, गौरव सेंगर, अभिषेक मिश्रा, कार्तिक दुबे, तहा अंसारी, जितेंद्र अहिरवार, सोम्य शाह और अमितेश। टीम कोच एवं मेनेजर पंकज जैन को बनाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें