गुरुवार, 24 जनवरी 2013

प्रमुख सचिव मरीजों से पूछी कुशल छेम भोपाल।


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण ने गुरुवार को न्यू मार्केट बाणगंगा क्षेत्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुंच मरीजों से उपचार की जानकारी ली। स्वस्थ्य सेवाएं ले रहे कुछ वृद्धों से उन्होंने कुशल छेम भी पूछी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पकंज शुक्ला व जिला क्षय अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा मौजूद थे। लोगों के घरों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के उद्धेश्य से लगाए जाने वाले एक सैकड़ा स्वास्थ्य शिविरों का की यह पहली श्रंखला थी। पहला शिशु मंदिर प्रारंगण में आयोजित किया गया था। कैंप में बुजुर्ग महिलाओं ने प्रवीर कृष्ण के सिर पर हाथ रख उत्तम व्यवस्था के लिए आशिष दिया। स्वास्थ्य सचिव ने उनके स्नेह को स्वीकारते हुए कहा, शासन के इस कदम को और आगे ले जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव ने कहा ऐसे आयोजन मरीज और चिकित्सक के बीच की दूरी को कम करता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें