-राज्यपाल से की जल्द कार्रवाई की मांग
भोपाल। इंदौर का विधवा पेंशन घोटाले मामले को लेकर कांग्रेस विधायक कल्पना पारुलेकर राजभवन घेरने की तैयारी में हैं। उन्होंने जैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने और विवेचना जल्द कराने राज्यपाल रामनरेश यादव से मांग की है। कांग्रेस विधायक कल्पना परुलेकर ने बताया कि प्रदेश में विधवा पेंशन बड़े पैमाने पर हुआ है। भारी विरोध के बाद राज्य शासन घोटाले की जांच कराने के लिए जैन आयोग गठित किया। जब जांच को लंबा समय बीता तो उन्होंने मुख्यमंत्री निवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद आयोग की रिपोर्ट आ गई। उन्होंने बताया कि आयोग ने रिपोर्ट से राजभवन को अवगत करा दिया है। लेकिन आरोपियों को बचाने के लिए शासन ने रिपोर्ट आने के बाद विवेचना शुरू कराई है। सुश्री कल्पना ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव से चर्चा की। इस दौरान उनके समक्ष इस बात को रखा कि आयोग की रिपोर्ट आने के बाद विवेचना बैठाकर सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने राज्यपाल से विवेचना रिपोर्ट जल्द मंगाने और अभियोजन स्वीकृत करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि यह मांग नहीं मानी गई तो वे राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगी।
भोपाल। इंदौर का विधवा पेंशन घोटाले मामले को लेकर कांग्रेस विधायक कल्पना पारुलेकर राजभवन घेरने की तैयारी में हैं। उन्होंने जैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने और विवेचना जल्द कराने राज्यपाल रामनरेश यादव से मांग की है। कांग्रेस विधायक कल्पना परुलेकर ने बताया कि प्रदेश में विधवा पेंशन बड़े पैमाने पर हुआ है। भारी विरोध के बाद राज्य शासन घोटाले की जांच कराने के लिए जैन आयोग गठित किया। जब जांच को लंबा समय बीता तो उन्होंने मुख्यमंत्री निवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद आयोग की रिपोर्ट आ गई। उन्होंने बताया कि आयोग ने रिपोर्ट से राजभवन को अवगत करा दिया है। लेकिन आरोपियों को बचाने के लिए शासन ने रिपोर्ट आने के बाद विवेचना शुरू कराई है। सुश्री कल्पना ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव से चर्चा की। इस दौरान उनके समक्ष इस बात को रखा कि आयोग की रिपोर्ट आने के बाद विवेचना बैठाकर सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने राज्यपाल से विवेचना रिपोर्ट जल्द मंगाने और अभियोजन स्वीकृत करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि यह मांग नहीं मानी गई तो वे राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें