-कोलार इलेवन ने जीता खिताबी मुकाबला
कोलार, दबंग रिपोर्टर। राकेश चौरसिया के दोहरे की मदद से कोलार इलेवन ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया है। शनिवार को कोलार इलेवन और श्रीराम क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीराम क्लब ने १२ ओवर में ९ विकेट खोकर ८५ रन बनाए। इसमें कोलार के गेंदबाज राकेश चौरसिया ने ५ खिलाडिय़ों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। जवाबी पारी में कोलार इलेवन के टीम ने महज ५ ओवर में १ विकेट खोकर जीत हासिल की। इसमें कोलार इलेवन के बल्लेबाज राकेश ने ४० और राजेन्द्र ने ३० रन की पारी खेली। राकेश को शानदार ४० रन और ५ विकेट के लिए मैन ऑफ दा मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट में अतिति अभिनीश भार्गव और रामेश्वर शर्मा ने विजेता को ११ हजार और उपविजेता को ५ हजार का नगद व ट्रॉफी दी। इस अवसर उन्होंने टीम को क्रिकेट किट देने की घोषणा की।
इन्हें भी मिले पुरस्कार
राजेन्द्र प्रजापति- मैन ऑफ दा सीरीज
राकेश चौरसिया- मैन ऑफ दा मैच
नरेंद्र कटारे - अप कमिंग प्लेयर
कोलार, दबंग रिपोर्टर। राकेश चौरसिया के दोहरे की मदद से कोलार इलेवन ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया है। शनिवार को कोलार इलेवन और श्रीराम क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीराम क्लब ने १२ ओवर में ९ विकेट खोकर ८५ रन बनाए। इसमें कोलार के गेंदबाज राकेश चौरसिया ने ५ खिलाडिय़ों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। जवाबी पारी में कोलार इलेवन के टीम ने महज ५ ओवर में १ विकेट खोकर जीत हासिल की। इसमें कोलार इलेवन के बल्लेबाज राकेश ने ४० और राजेन्द्र ने ३० रन की पारी खेली। राकेश को शानदार ४० रन और ५ विकेट के लिए मैन ऑफ दा मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट में अतिति अभिनीश भार्गव और रामेश्वर शर्मा ने विजेता को ११ हजार और उपविजेता को ५ हजार का नगद व ट्रॉफी दी। इस अवसर उन्होंने टीम को क्रिकेट किट देने की घोषणा की।
इन्हें भी मिले पुरस्कार
राजेन्द्र प्रजापति- मैन ऑफ दा सीरीज
राकेश चौरसिया- मैन ऑफ दा मैच
नरेंद्र कटारे - अप कमिंग प्लेयर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें