बुधवार, 23 जनवरी 2013

वैन चालकों की हड़ताल स्थगित,भोपाल

वैन से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। २३ जनवरी, बुधवार से होने वैन चालकों की हड़ताल स्थगित कर दी गई है। कमिश्नर प्रवीण गर्ग से चर्चा के बाद मप्र वैन चालक सेवा समिति मप्र के पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया। 
वहीं कमिश्नर ने उनकी मांगे शासन तक पहुंचाने और अधिकारियों से चर्चा कर अगली बैठक २८ को बुलाई है। समिति के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि हमने कमिश्नर के सामने मंगलवार को चर्चा में वैन चालकों को १५ बच्चे बैठाने, एलपीजी से वाहन चालने और आरटीओ के परमिट को वैलेड मानने की बात रखी। उन्होंने कहा आरटीओ ने हमें २००९ में परमिट जारी किए हैं, लेकिन इसे माना नहीं जाता। दूसरी ओर शासन ने ही एलपीजी से वैन चालने की मान्यता दी है। ऐसे में हम क्या करें? श्री सोनी ने कहा कमिश्नर ने २८ को फिर चर्चा का समय दिया है। उनके आश्वासन पर हड़ताल २८ तक टाल दी है। अगर २८ को किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जाता है तो हड़ताल की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें