भोपाल, दबंग रिपोर्टर।
खेल और युवा कल्याण विभाग एवं राज्य बॉक्सिंग एशोसिऐशन के संयुक्त तत्वावधान में तात्या टोपे स्टेडियम में चल रही 31वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भोपाल-ग्वालियर के खिलाडिय़ों मुक्केबाजी में गजब का रोमांच दे ाने को मिला। दोनों ही जिलों के मुक्केबाजों ने अपनी शैली से आगे निकलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।
सोमवार को प्रतियोगिता का तीसरा दिन था। इसमें पुरुष एवं महिला सब जूनियर एवं महिला जूनियर वर्ग के फ ाईनल मुकाबलें हुए। मुक्केबाजी का दौर सब जूनियर वर्ग के पुरुष एवं महिला जूनियर वर्ग से हुआ। इसमें टीटी नगर स्टेडियम के बॉक्सर एवं महिला सब जूनियर वर्ग में ग्वालियर दर्पण खेल मैदान के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा।
मंगलवार सुबह १० बजे जूनियर पुरुष के 10, सीनियर पुरुष के 10 एवं महिला के 10 फ ाईनल मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद स्र्पाधा का समापन समारोह शाम 5.00 बजे होगा, जिसमें मु य अतिथि के रूप में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता उपस्थित होंगे।
खेल और युवा कल्याण विभाग एवं राज्य बॉक्सिंग एशोसिऐशन के संयुक्त तत्वावधान में तात्या टोपे स्टेडियम में चल रही 31वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भोपाल-ग्वालियर के खिलाडिय़ों मुक्केबाजी में गजब का रोमांच दे ाने को मिला। दोनों ही जिलों के मुक्केबाजों ने अपनी शैली से आगे निकलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।
सोमवार को प्रतियोगिता का तीसरा दिन था। इसमें पुरुष एवं महिला सब जूनियर एवं महिला जूनियर वर्ग के फ ाईनल मुकाबलें हुए। मुक्केबाजी का दौर सब जूनियर वर्ग के पुरुष एवं महिला जूनियर वर्ग से हुआ। इसमें टीटी नगर स्टेडियम के बॉक्सर एवं महिला सब जूनियर वर्ग में ग्वालियर दर्पण खेल मैदान के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा।
मंगलवार सुबह १० बजे जूनियर पुरुष के 10, सीनियर पुरुष के 10 एवं महिला के 10 फ ाईनल मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद स्र्पाधा का समापन समारोह शाम 5.00 बजे होगा, जिसमें मु य अतिथि के रूप में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता उपस्थित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें