-जय और विशाल ने किया दोहरा प्रदर्शन
भोपाल, दबंग रिपोर्टर।
30वीं स्व. कमरलाल चौधरी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन बाबेअली खेल मैदान में दो मुकाबले खेले गए। इनमें पहले मुकाबले में जेपी क्लब ने अंबेडकर आर्मी क्लब की टीम को ७३ रनों से हराया। दूसरे मैच में बाथम क्लब ने केके आशीर्वाद क्लब को ४१ रनों से पराजित किया। दिन के पहले मुकाबले में अंबेडकर आर्मी क्लब ने टॉस जीत कर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए जेपी क्लब ने २० ओवर में ७ विकेट खोकर १५७ को स्कोर बनाया। इसमें जय कनैजिया ने ३८ रन बनाए। वहीं अंबेडकर के गेंदबाज ३ विकेट झटके। जवाबी पारी में अंबेडकर क्लब के बल्लेबाज मात्र १८.१ ओवर ८४ बनाकर पैवेलियन लौट गए। जय ने ३८ रन बनाकर ४ विकेट लिए, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। दिन के दूसरे मुकाबले में बाथम क्लब और केकेआर्शीवाद क्लब के बीच हुए मैच में बाथम क्लब ने बाजी मारी। बाथम क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में ७ विकेट पर १७६ का विशाल स्कोर बनाया। योगेश ने ८२ और विशाल ने ५४ रनों का योगदान दिया। केके क्लब की ओर से मनोहर, रोहित और चंदन ने १-१ विकेट लिए। जवाबी पारी में केके आर्शीबाद ने २० ओवर में ८ विकेट खोकर १३५ रन बना पाई। इसमें केके क्लब के नितिन और अमन ने ३३-३३ रन की पारी खेली। बाथम के गेंदबाज विशाल ने ३, राम ने ३ विकेट झटके। विशाल को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
भोपाल, दबंग रिपोर्टर।
30वीं स्व. कमरलाल चौधरी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन बाबेअली खेल मैदान में दो मुकाबले खेले गए। इनमें पहले मुकाबले में जेपी क्लब ने अंबेडकर आर्मी क्लब की टीम को ७३ रनों से हराया। दूसरे मैच में बाथम क्लब ने केके आशीर्वाद क्लब को ४१ रनों से पराजित किया। दिन के पहले मुकाबले में अंबेडकर आर्मी क्लब ने टॉस जीत कर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए जेपी क्लब ने २० ओवर में ७ विकेट खोकर १५७ को स्कोर बनाया। इसमें जय कनैजिया ने ३८ रन बनाए। वहीं अंबेडकर के गेंदबाज ३ विकेट झटके। जवाबी पारी में अंबेडकर क्लब के बल्लेबाज मात्र १८.१ ओवर ८४ बनाकर पैवेलियन लौट गए। जय ने ३८ रन बनाकर ४ विकेट लिए, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। दिन के दूसरे मुकाबले में बाथम क्लब और केकेआर्शीवाद क्लब के बीच हुए मैच में बाथम क्लब ने बाजी मारी। बाथम क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में ७ विकेट पर १७६ का विशाल स्कोर बनाया। योगेश ने ८२ और विशाल ने ५४ रनों का योगदान दिया। केके क्लब की ओर से मनोहर, रोहित और चंदन ने १-१ विकेट लिए। जवाबी पारी में केके आर्शीबाद ने २० ओवर में ८ विकेट खोकर १३५ रन बना पाई। इसमें केके क्लब के नितिन और अमन ने ३३-३३ रन की पारी खेली। बाथम के गेंदबाज विशाल ने ३, राम ने ३ विकेट झटके। विशाल को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें