बुधवार, 30 जनवरी 2013

आधा दर्जन से अधिक गांवों पाले से खराब हुई फसल भोपाल

बैरसिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन से अधिक गांवों में फसलें पाले की चपेट में आने के बाद नष्ट हो गई हैं। गेहूं की बालियों में न दाने आ रहे हैं और न ही चना व तुअर की फलियों में दानें बन रहे हैं। इसका सर्वे करा किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। ये मांग कलेक्टर से किसानों ने की। 
किसानों का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अवनीश भार्गव ने कहा, इस संबंध में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन अब तक अधिकारियों ने पाला प्रभावित किसानों की फसलों की स्थिति का सर्वे किया। बैरासिया विकासखंड के हर्राखेड़ा, दिल्लौद, ईचगिरी, गुनगा, धमर्रा, मुगालिया छाप जैसे गांवों में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। कृषकों ने कलेक्टर को इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें पाला प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने और कृषि का बीमा वाले किसानों को बीमा राशि दिलाने की मांग की है। कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार बैरसिया को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें