सोमवार, 21 जनवरी 2013

मस्जिद के सामने जमती है गंदगी,भोपाल


पुराने शहर में सुभाष चौक क्षेत्र में सड़क पर डामरीकरण का काम अधूरा रहने से मस्जिद के सामने कचरे का ढेर लग जाता है। इससे नमाज पढऩे आने वालों को बेहद परेशानी होती है। बावजूद इसके कर्मचारी न कचरा साफ  करते हैं न इस रोड का डामरीकरण हो रहा है। यह कहना है कोऑर्डीनेशन कमेटी फॉर इंडियन मुस्लिम एमपी यूनिट के सचिव मसूद अहमद खान का। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, इसी स्थान पर लोहे का वॉच टॉवर भी रखा है, जिसके कारण आस पास के व्यापारी इसी अधूरे डामरीकरण वाले स्थान पर कचरा फेंकते हैं। गंदगी को लेकर कलेक्टर को 28 दिसबंर को ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें यहां सफाई और डामरीकरण करवाने की मांग की गई थी। पर इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया गया।
वहीं इंदौर में नई खजरानी मस्जिद के एक हिस्से को नर्मदा जल प्रदाय की पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदा गया था। इसके लिए जिला प्रशासन ने मुहायदा किया था किए काम पूरा हो जाने के बाद मरम्मत करवाई जाएगी। अब पाइप लाइन पूरी हो चुकी हैए लेकिन मस्जिद की मरम्मत करने के काम में देरी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें