-अग्रवाल समाज के युवक-युवती परिचय समेलन में युवतियों ने बताई पसंद
भोपाल। शादी-विवाह कोई साल-दो साल की डिग्री नहीं है, यह जीवनभर का रिश्ता होता है। हमें ऐसा जीवन साथी चाहिए जो नौकरीपेशा हो या व्यापारी, लेकिन खुद कमाने वाला हो। व्यापारी का बेटा नहीं होकर स्वयं के पैरों पर खड़ा होकर व्यवसाय करने वाला होना चाहिए। अग्रवाल समाज भेल द्वारा पिपलानी में आयोजित ग्यारवें परिचन समेलन में युवतियों ने अपना पक्ष रखा। वहीं युवकों ने आदर्श गृहणी की भूमिका निभाने वाली अथवा नौकरीपेशा युवती को अपनी जीवनसंगिनी चुनने की प्राथमिकता में बताया।
दो दिवसीय परिचय समलेन में लगभग सात सौ युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया था। जिनमें से कुछ विदेशों में रह रहे युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया था। इसके अलावा विधवा और विधुर भी पुनर्विवाह के लिए परिचय समेलन में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष ओपी हयारण ने बताया कि परिचय समेलन में युवकों की संया अधिक रही, लेकिन युवतियां शैक्षणिक योग्यता में युवकों की अपेक्षा आगे रहीं। समेलन के मुय अतिथि दैनिक भास्कर पत्र समूह के चेयरमेन रमेश अग्रवाल ने समाज में घटती बेटियों की संया पर चिंता जाताई। उन्होंने भू्रण हत्या रोकने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सागर ग्रुप के चेयरमेन संजीव अग्रवाल, नर्मदा इंडस्ट्रीज के विजय अग्रवाल एवं मध्या एडवरटाइजिंग के सुशील अग्रवाल ने भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर समाज के संरक्षक एवं संयोजक ओपी बंसल एवं अध्यक्ष आरके गुप्ता ने समाजसेविका श्रीमती विजया बंसल का स्मृति चिन्ह शॉल श्रीफल भेट कर स्वागत किया।
भोपाल। शादी-विवाह कोई साल-दो साल की डिग्री नहीं है, यह जीवनभर का रिश्ता होता है। हमें ऐसा जीवन साथी चाहिए जो नौकरीपेशा हो या व्यापारी, लेकिन खुद कमाने वाला हो। व्यापारी का बेटा नहीं होकर स्वयं के पैरों पर खड़ा होकर व्यवसाय करने वाला होना चाहिए। अग्रवाल समाज भेल द्वारा पिपलानी में आयोजित ग्यारवें परिचन समेलन में युवतियों ने अपना पक्ष रखा। वहीं युवकों ने आदर्श गृहणी की भूमिका निभाने वाली अथवा नौकरीपेशा युवती को अपनी जीवनसंगिनी चुनने की प्राथमिकता में बताया।
दो दिवसीय परिचय समलेन में लगभग सात सौ युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया था। जिनमें से कुछ विदेशों में रह रहे युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया था। इसके अलावा विधवा और विधुर भी पुनर्विवाह के लिए परिचय समेलन में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष ओपी हयारण ने बताया कि परिचय समेलन में युवकों की संया अधिक रही, लेकिन युवतियां शैक्षणिक योग्यता में युवकों की अपेक्षा आगे रहीं। समेलन के मुय अतिथि दैनिक भास्कर पत्र समूह के चेयरमेन रमेश अग्रवाल ने समाज में घटती बेटियों की संया पर चिंता जाताई। उन्होंने भू्रण हत्या रोकने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सागर ग्रुप के चेयरमेन संजीव अग्रवाल, नर्मदा इंडस्ट्रीज के विजय अग्रवाल एवं मध्या एडवरटाइजिंग के सुशील अग्रवाल ने भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर समाज के संरक्षक एवं संयोजक ओपी बंसल एवं अध्यक्ष आरके गुप्ता ने समाजसेविका श्रीमती विजया बंसल का स्मृति चिन्ह शॉल श्रीफल भेट कर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें