स्व. कमरलाल चौधरी स्मृति टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सद्भावना क्लब ने जयप्रकाश जूनियर क्लब को ५९ रनों से पराजित किया। बाबेअली क्रिकेट मैदान में टाइगर स्पोर्टस् एंड कल्चरल क्लब द्वारा स्व. कमरलाल चौधरी स्मृति ३०वीं राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। रविवार को खेले गए प्रारंभिक मुकाबले में सद्भावना क्लब ने टॉस जीतकर निर्धारित २० ओवर में १५० रनों का स्कोर खड़ा किया। नीरज गोहर ने ५३, संदीप ने ३३ और सोनू ने २३ रन बनाए। जवाबी पारी में जयप्रकाश जूनियर टीम १८ ओवर में मात्र ९१ रनों पर ही ऑलआउट हो गई। सद्भावना क्लब के गेंदबाज संदीप ने ४ विकेट झटके तथा दीपू और सोनू ने दो-दो खिलाडिय़ों को पैवेलियन भेजा। मैन ऑफ दा मैच नीरज गोहर को दिया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ रामबाबू शर्मा के मुख्य आतिथ्य और फरहान अंसारी की अध्यक्षता में किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें