कर्मश्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में जहां अंकिज इलेवन ने हमीदिया एकादमी को ३ विकेट से हराया। वहीं यंग स्टार क्लब ने रॉकी क्रिकेट क्लब को ८ रन से मात दे फाइनल में प्रवेश किया। बैरागढ़ मैदान में मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफ ाइनल मुकाबले में हमीदिया एकादमी की टीम ने पहले बैटिंग कर 20 ओवरों में ७ विकेट खोकर 127 रन का स्कोर बनाया। जवाब में शुभम के 67 रनों की बदौलत अंकित इलेवन ने 19 ओवरों में ४ विकेट के नुकाशान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभम को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिन के दूसरे मैच में यंग स्टार ने बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में ९ बल्लेबाज खोकर 123 रनों का लक्ष्य बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉकी क्रिकेट क्लब 20 ओवरों में ६ विकेट खोकर 115 रन पर ही ढेर हो गई। यंग स्टार के राहुल वर्मा को 42 रन और 3 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बृजेश लूनावत और सूरज यादव ने दिया।
फ ाइनल मुकाबला आज
अंकित इलेवन ओर यंग स्टार क्लब के बीच सुबह 10 बजे खेला जाएगा।
फ ाइनल मुकाबला आज
अंकित इलेवन ओर यंग स्टार क्लब के बीच सुबह 10 बजे खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें